ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को मैसेज से दी जाएगी सूचना,ट्रेनों में लगेंगे फॉग डिवाइस

train late
image source-google

ठण्ड में अक्सर कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो जाती है। जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है पर अब रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए एक रास्ता निकाला है। रेलवे ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों को मैसेज भेजकर सूचित करेगा। इसके साथ ही रेलवे ट्रेनों में फॉग डिवाइस को भी लगाएगा जिससे ट्रेन ड्राइवर को काफी मदत मिलेगी और कोहरे में भी ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन चलाने में आसानी रहेगी व यात्रियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अब प्लेटफार्म और ट्रेनों की सफाई मैकेनाइज्ड क्लीनिंग व्यवस्था से होगी

ऐसे काम करता है फॉग डिवाइस

फॉग एक सेफ्टी डिवाइस है, जो ट्रेन संचालक को रियल टाइम की सटीक जानकारी देता है। इस डिवाइस में उत्तर रेलवे का मैप भी फिट किया गया है। फॉग डिवाइस में लगे डिस्प्ले पर ट्रेन संचालक को रेल ट्रैक,सिग्नल,क्रॉसिंग आदि की जानकारी मिलती रहेगी। जिससे चालक ट्रेन की गति को परिस्थिति के अनुसार तेज या धीमा कर पायेगा। फॉग डिवाइस को ट्रेन संचालक के पास लगाया जायेगा। इस डिवाइस में GPS तकनीक का उपयोग किया गया है। इस डिवाइस के ट्रेनों में लग जाने से ट्रेनों के कोहरे के कारण लेट होने की समस्या काफी काम हो जाएगी और ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को इसकी सूचना मैसेज के जरिये दे दी जाएगी।

About Author