IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने दिल्ली (DC) को हराकर रखी प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद

(KXIP) beat (DC)
IPL 2020

IPL 2020 : कल बीते मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हुए मुकाबले मे किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद कायम रख दी है। इस मुकाबले में निकोलस पूरन का अर्धशतक शिखर धवन के शतक पर भारी पड़ा।

कल के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम में शिखर धवन ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली और दिल्ली की टीम ने कुल 164 रन का लक्ष्य रखा। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम मे कप्तान लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए और क्रिस गेल ने 13 गेंदों में 29 रन बनाए और निकोलस पूरन ने शानदार 53 रनों की पारी खेली और मैक्सवेल के साथ 69 रनों की साझेदारी निभाई।

मैक्सवेल और पूरन के आउट हो जाने के बाद दीपक हुड्डा 15 रनों पर नाबाद रहे और जेम्स नेशन 10 रन पर उन्होंने टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। विजयी रन 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर नीशाम के बल्ले से छक्के के रूप में निकला।

धवन ने बनाया यह रिकॉर्ड

बीते इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, इस दौरान उन्होंने कई और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए और धवन ने आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है।

IPL Live 2020…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × five =