भारतीय किसान यूनियन का बड़ा फैसला, 27 तारीख को मन की बात कार्यक्रम का करेंगे..

farmers day on 23 December
image source - google

किसानों के प्रदर्शन को एक महीना होने को है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। वहीं किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रतिदिन कठोर फैसले ले रहे हैं।

एक वक़्त का खाना नहीं खाएंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन के हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। 26 और 27 तारीख को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है, उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे।

आरएसएस का अपना किसान संगठन

वहीं कुछ किसान संगठन सरकार के कृषि कानून के समर्थन में है। जिस पर किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि वह नकली संगठन बना कर ला रहे हैं आरएसएस का अपना किसान संगठन है। उनसे मीटिंग क्यों नहीं हुई? हमें कोई जल्दी नहीं है। पंजाब और हरियाणा में हमारी गिनती बढ़ रही है देश में आंदोलन फैल रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 13 =