दिल्ली उपमुख्यमंत्री को यूपी के स्कूल देखने से रोकने पर बोले केजरीवाल

up cm and delhi cm
image source - google

इन दिनों दिल्ली मॉडल और यूपी मॉडल को लेकर योगी सरकार और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। यूपी सरकार के एक मंत्री ने दिल्ली के गवर्नमेंट मॉडल और यूपी के मॉडल पर खुली बहस करने को कहा था। इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने 22 दिसंबर को लखनऊ आकर खुली बहस करने की चुनौती दी थी।

लखनऊ आकर दी खुली चुनौती

कल मनीष सिसोदिया लखनऊ आए और उन्होंने योगी सरकार के मंत्री पर निशाना साधा की मैं दिल्ली मॉडल और यूपी मॉडल पर बहस करने के लिए लखनऊ आ गया हूं लेकिन अभी तक उन्होंने वक्त और जगह नहीं बताई है।

सीएम योगी को दिल्ली के स्कूल दिखाने के लिए आमंत्रित किया

इसके बाद सिसोदिया यूपी के सरकारी स्कूल देखने के लिए रवाना हुए। लेकिन उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। इसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि योगी जी आपने मनीष जी को आमंत्रित करके भी अपने स्कूल नहीं दिखाए।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री को पुलिस भेजकर यूपी के स्कूल देखने से रोक दिया। मैं आपको दिल्ली आमंत्रित करता हूं आप दिल्ली आये, मैं आपको दिल्ली के शानदार स्कूल दिखाऊंगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + fifteen =