किन लोगों में ज्यादा खतरा होता है ब्लैक फंगस का, ये है लक्षण

Mucoramycosis Fungus Mucoramycosis Fungus
Image source Google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में म्यूकोरमाइकोसिस फंगस से संक्रमण या जिसे ब्लैक फंगस भी कहते हैं। इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लोग इसको लेकर काफी चिंता में है और सोच रहे हैं कि यह कोई नया वायरस है। लेकिन हम आपको बता दें यह नया नहीं है।

इस समय लखनऊ के केजीएमयू में इस संक्रमण के 4 मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इन चारों मरीजों की स्थिति सामान्य है। बता दें कि म्यूकोरमाइकोसिस फंगस से संक्रमण के इससे पहले भी 2 मरीज हुए थे। जिनका इलाज किया गया और वह स्वस्थ होकर घर वापस चले गए।

किन लोगों को ज्यादा खतरा

म्यूकोरमाइकोसिस फंगस से संक्रमण उन लोगों में होने का ज्यादा खतरा है जिनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो और शुगर की प्रॉब्लम हो ऐसे लोगों में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इसमें हड्डियां भी गलने लगती हैं।

Maharashtra Auto Rickshaw वालों का सराहनीय कार्य, हर जगह हो रही प्रशंसा

क्या है लक्षण

म्यूकोरमाइकोसिस फंगस होने के लक्षण नाक और साइनस में जकड़न, आंखों के नीचे दर्द, सर दर्द और बुखार जैसे आम लक्षण व्यक्ति में दिखते हैं। यदि ऐसा आपको अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here