CM योगी ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश…

लखनऊ :। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने घर-घर मेडिकल स्क्रीनिंग में संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का सैम्पल लेकर टेस्ट कराने के निर्देश दिए।

आर0टी0पी0सीआर0 विधि से 30 हजार टेस्ट प्रतिदिन, रैपिड एन्टीजन टेस्ट द्वारा 15 हजार से 20 हजार टेस्ट तथा ट्रूनैट मशीन से 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाए।

बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड चिकित्सालय में उपचारित किया जाए।

जनपद कानपुर नगर, झांसी व मथुरा में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता।

जनपद झांसी में विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा।

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी रणनीति तैयार करें ।

ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्वच्छता को जीवनचर्या का अंग बनाए जाने पर बल, साफ-सफाई अनेक बीमारियों से सुरक्षित रखती।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन, फाॅगिंग एवं स्वच्छता की प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में साॅलिड वेस्ट के लिए खाद का गड्ढा अनिवार्य रूप से तैयार करें।

टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं, यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई हानि न हो।

 

स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए औद्योगिक इकाइयों का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × two =