कानपुर : एक दिन के लिए नजीराबाद थाने की SHO बनी बीएससी की छात्रा नमशा

Namsha became SHO
Kanpur

कानपुर :। विश्व चिल्ड्रन डे के अवसर पर जहां देश के कोने-कोने में अपने अंदाज से बच्चों की हौसला अफजाई के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। वहीं कानपुर में पुलिस विभाग ने कुछ ऐसा किया जिसको देखतें और सुनतें ही सभी लोग हैरत में पड़ गए,क्योंकि पुलिस के इस अनोखी हौसला अफजाई में बीएससी की छात्रा नमशा को एक दिन के लिए नजीराबाद थाने की कमान सौंप दी गयी।

यानी नमशा नजीराबाद थाने में एक दिन के लिए एसएचओ बनकर हर उस कार्य को अंजाम देगी जो एक थानेदार के कार्यक्षेत्र में होता है। इस मौकें पर अनवरगंज के डिप्टी एसपी अकमल सहित नजीराबाद के एसएचओ गंगाधर सिंह ने अपनी मौजूदगी में नमशा को एक दिन कार्य सौंपा गया, जिसके बाद नमशा ने थाना प्रभारी बनते ही थाने में साफ सफाई का निरक्षण किया और आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनते ही निस्तारण करने की कार्रवाई की।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी एसपी मोहम्मद अकमल ने कहा कि,”इस तरह से समाज मे एक संदेश जाता है कि वह बच्चों के अंदर जागरूकता लाने का कार्य करें जिससे की उनके अंदर समाज की कुरीतियों से लड़ने की हिम्मत उभर कर बाहर आ सके।”

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 − one =