आधे रास्ते से लौटी बारात और दुल्हन करती रही इंतजार, जानें पूरा मामला

The groom's family returned to greed for dowry
The groom's family returned to greed for dowry

दहेज लोभी किस हद तक जा सकते हैं इसका उदाहरण देखना हो तो एक बार कानपुर की इस बेटी के आंसुओं को देख लीजिए। जिनमे खुशियों के बीच उस पल का दुख बसा हुआ है जब उसके होने वाले पति ने बारात लाने से मना कर दिया।कारण था दहेज का, जिसकी मांग न पूरी होने पर दूल्हे और उसके परिवार ने चलती बारात लौटा ली।

मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज कॉलोनी का है। जहां रहने वाली पुष्प लता सिंह की शादी महाराजपुर थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी क्रांति सिंह से तय हुई थी और बीती 28 अप्रैल की रात पुष्पलता के दरवाजे बरात आनी थी। जिसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी।

पुष्पा भी सोलह श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर गयी हुई थी तभी पुष्पलता के मोबाइल पर लड़के का मैसेज आता है कि शादी कैंसिल हो गई है इसलिए बरात लेकर नहीं आएंगे इस पर शादी के लिए तैयार बैठी दुल्हन पुष्प लता ने लड़के वालों पर तीस लाख रुपये दहेज में मांगने का आरोप लगाते हुए पनकी थाने की पुलिस को सूचना दी।

साल का पहला चंद्र ग्रहण है मई में, जानें तिथि और समय

जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पनकी थाने की पुलिस ने लड़की वालों से प्रार्थना पत्र लेकर लड़के वालों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + 18 =