कानपुर : गाड़ियों के टायर के नंबर बदल बीमा क्लेम करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

kanpur babupurva crime news

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले की पुलिस ने की जूही पुलिस ने गाड़ियों के टायर के नंबर बदलकर बीमा क्लेम करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस को गिरोह के 4 सदस्यों को लाखों रुपयों के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है जबकि गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा का बयान

kanpur babupurva crime news
kanpur babupurva crime news

बाबूपुरवा सीओ आलोक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जूही के परमपुरवा इलाके के एक मकान से इस अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया हैं।गिरोह के चार सदस्यों को लाखो के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं और गिरोह के सरगना राकेश यादव उर्फ यादव की तलाश की जा रही हैं।उन्होंने बताया गैंग के मो.इरशाद और विकास मल्होत्रा उर्फ विक्की गाड़ियों के टायर लाने का काम करते थे। पकड़ा गया अभियुक्त मो.शाबिर टायर के नंबर बदलने का काम करते थे।तो वहीं तनवीर अली टायरों के बदले हुए नम्बरो का बिल बनाने का काम करता था।पुलिस द्वारा गैंग के सरगना राकेश यादव उर्फ यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।सीओ आलोक सिंह ने बताया गैंग में बीमा एजेंटों के शामिल होने की आशंका हैं।इस संबंध में भी जांच की जा रही हैं।

रिपोर्ट- दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + 13 =