अमेठी: एसएसपी ने थाना एवं कस्बे का किया औचक निरीक्षण

ssp amethi
ssp amethi

अमेठी।यूपी में अमेठी के नवागत पुलिस कप्तान दिनेश सिंह अपनी जिम्मेदारी एवं कोरोना वायरस को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं लगातार वह अलग-अलग बाजारों में सड़कों पर स्वयं निकल कर लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील कर रहे हैं इसी कडी मे आज सडकों पर उतरे अमेठी पुलिस अधीक्षक ने पहले मास्क ना लगाने वालो पर कार्यवाही शुरू कर दी, जिसमे पुलिस वाले भी बगैर मास्क लगाये सडको पर फर्राटा भर रहे थे ,जिनसे पुलिस अधीक्षक ने जुर्माना तत्काल वसूला।पुलिस अधीक्षक आवश्यकतानुसार लोगों को डांट डपट खिलाते हुए सांकेतिक रूप से चालान भी किये।पुलिस कप्तान का साफ तौर पर कहना है कि मुझे राजस्व भरने की कतई मनसा नहीं है मेरी मंशा सिर्फ इतनी है कि आप लोग मास्क पहने और सुरक्षित रहें जिससे हम लोगों को किसी भी तरह की कार्यवाही ना करनी पड़े।

ssp amethi
amethi news

इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय आज जामो थाने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर साफ सफाई नहीं दिखी जैसे ही उन्होंने गंदगी देखा तत्काल थानाध्यक्ष को फटकार लगाई तथा आइंदा से साफ सुथरा कैंपस रखने का निर्देश दिया। लंबे समय से यहां पर तमाम दुपहिया वाहनों का अंबार लगा हुआ है जो गाड़ियां सीज की जा चुकी है लेकिन अभी तक इनका डिस्पोजल नहीं हुआ है ।

amethi news
ssp amethi news

पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल इन सभी गाड़ियों के विषय में विधिक प्रक्रिया अपनाने तथा कार्यवाही करते हुए डिस्पोजल करने के निर्देश दिए इसके उपरांत वह पुलिस बल के साथ जामो कस्बे में पैदल मार्च किया तथा रास्ते में जो भी बगैर मास्क के मिलता गया सभी को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए आवश्यकता अनुसार चालान भी कटवाया। पुलिस अधीक्षक का इस तरह से स्वयं सड़कों पर निकलकर लोगों को जागरूक करना तथा आम जनता के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को भी एक ही दृष्टि से देखना निश्चित रूप से सकारात्मक कदम है और जनता के अंदर इस बात का भय दिखाई पड़ेगा कि जब वह अपने ही पुलिसकर्मियों को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम जनमानस की तो बात दूर की बात है।

ssp amethi
amethi news

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बहुत से लोगों को मैंने देखा कि बिना मास्क के चल रहे थे जो कि इस समय कोरोना के प्रोटोकॉल का वायलेंस है यह महामारी क्षेत्र में अपनी पराकाष्ठा पर है इसके लिए बचाव की आवश्यकता है और जरूरी है कि मास्क पहने हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि लोगों में जागरूकता विकसित हो लेकिन तब भी लोक नहीं पहनेंगे तो हम उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी करेंगे अभी दो आरक्षी हमको दिखाई दिए जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था उनका हमने 100-100 रुपये का चालान किया है।

रिपोर्ट- आदित्य तिवारी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + 2 =