आरक्षी दीक्षान्त परेड के लिए एसएसपी ने तैयार कराया ग्राउंड

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 दिसंबर को ‘महिला रिक्रूट आरक्षी दीक्षान्त परेड समारोह 2019’ के आयोजन के लिए पुलिस द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी तथा उनकी टीम ने दिनोरात जीतोड़ मेहनत कर के परेड ग्राउंड तैयार कराया है। इन सभी तैयारियों पर एसएसपी खुद कड़ी नज़र रख रहे थे।

google

महिला रिक्रूट आरक्षी दीक्षान्त परेड समारोह लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आरक्षी दीक्षान्त परेड समारोह के लिए मान प्रणाम को स्वीकार कर लिया है और वह यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 670 महिला रिक्रूट की सलामी परेड लेंगे। इन महिलाओं ने लखनऊ तथा सीतापुर जिले से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब उत्तर प्रदेश में पुलिस का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

परेड कर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को दिया ज़रूरी निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 महिला रिक्रूट को प्रतीक चिंन्ह देकर उनको सम्मानित करेंगे। इन चारों महिलाओं में जया तिवारी, अंजली पांडेय, आरती सिंह और क्षमा सिंह महिला रिक्रूट हैं जिनको यह सम्मान मिलेगा।

About Author