बॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री Bharti Singh जो की अपनी क्यूटनेस और अपने हुनर के लिए मशहूर है। उनको भगवान वह हुनर दिया है जो किसी रोते हुए व्यक्ति को भी हँसा सकती है। Bharti Singh अपनी कॉमेडी के लिए बेहद चर्चा में रहती है। उसके साथ ही वे अपने वजन को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। लेकिन उनका यह वजन सिर्फ देखने के लिए नहीं है। दरअसल वे सच में शक्तिशाली है। अब आप सोच रहें होंगे की कैसे तो आइये जानते है।

आसानी से कई स्टार्स को उठाया गोद में

Bharti Singh बॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली अभिनेत्री है। इस बात का हम दावा इसलिए कर सकते है क्योकि उन्होंने लगभग सभी अभिनेताओं को बहुत आसानी से उठा लिया था। Bharti Singh ने Shahrukh Khan और Ranbir Kapoor Nawazuddin, Karan Singh Grover इन अभिनेताओं को Bharti Singh ने बहुत ही आसानी से हसी हसी में ही गोद में उठा लिया था।

जानें लल्ली नाम से क्यों जानी जाती है Bharti Singh

दरअसल Bharti Singh स्टार वन पर आने वाले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज (सीज़न 4) की दूसरी रनर अप रहीं, जहाँ इनकी स्टैंड अप कॉमेडी के काल्पनिक पात्र लल्ली की काफी प्रशंसा हुई।इसी शो से लोग उन्हें लल्ली के नाम से जानने लगे। वह एक प्रतियोगी के रूप में कॉमेडी सर्कस की 2010 की सीरीज कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स और कॉमेडी सर्कस का जादू में भी उपस्थित हुईं ,और 2011 में जुबली कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और कॉमेडी सर्कस का नया दौर में भी भाग लिया जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न पर प्रसारित हुआ।

यहां से हुई करियर की शुरुआत

Bharti Singh ने 2011 में स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी सीरीज प्यार में ट्विस्ट में भी अभिनय किया। इसके अतिरिक्त सेलेब्रिटी डांस रीयलिटी शो झलक दिख ला जा सीजन (5) 2012 में भी एक प्रतियोगिता के तौर पर आयीं। 2012 में इन्होने एक टेलिविज़नशो सौ साल सिनेमा के भी होस्ट किया।

इस फैशन ब्रांड के लिए फोटोशूट कराने वालीं पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं Deepika Padukone

मास्टर शेफ़ में ये अतिथि के तौर भी आयीं। नच बलिए 6 में भी अतिथि के तौर पर आईं। ये सालों से स्टैंड अप एक्ट कर रहीं हैं ,और पिस्टल व तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्टार की खिलाड़ी भी रहीं हैं। अगर अब हम बात करें Bharti Singh के वर्क फ्रंड की तो वे इस समय सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो में काम कर रहीं है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − thirteen =