Box office collection: Chhapaak और Tanhaji ने दो दिन में की करोड़ो कमाई

google

दीपिका पादुकोण की फिल्म chhapaak और अजय देवगन की Tanhaji: The Unsung Warrior दोनों फिल्में इस समय लगातार सुर्ख़ियो में बनी हुई है। बात करे इन दोनों फिल्मों की तो ये दोनों फ़िल्में बढ़िया और दिलचस्प फिल्में हैं। इन दोनों फिल्मों का इंतजार फैंस को लम्बे समय से था। जहां दीपिका अपनी फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर बनी हैं। वहीं अजय देवगन, मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार को निभा रहे हैं।

दोनों फिल्मों में हुई जबरदस्त टक्कर

तानाजी और छपाक दोनों फिल्मों से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जुड़े हुए हैं। जहां एक और तानाजी में अजय देवगन और काजोल हैं तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण। वहीं दोनों फिल्मों की स्टोरी सत्य घटना पर आधारित है। लेकिन, छपाक अभी चर्चा में ज्यादा हैं जबकि तानाजी को प्रमोशन में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। दीपिका पादुकोण के जेएनयू विजिट से यह फिल्म ज्यादा सुर्खियों में आ गई है। इसका छपाक को फायदा भी मिल सकता है। ऐसे में छपाक के सामने इतिहास पर आधारित फिल्म तानाजी की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।

जानिए chhapaak और Tanhaji को मिले कितने स्क्रीन्स

ऐसे में इन दोनों में से किस एक्टर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन मिलेगा ये सवाल सभी के मन में बना हुआ है। दौरान छपाक और तानाजी की स्क्रीन्स के नंबर सामने आ गए हैं। इन दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स मिली है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे।

Skymovieshd 2020 : Download bollywood, Hollywood,Telugu Dubbed Movies

अगर बात की जाये छपाक और तानाजी भारत और विदेशों में कितनी स्क्रीन्स मिली हैं। तो आपको बता दे की Tanhaji: The Unsung Warrior को भारत में 3880 (2D और 3D; हिंदी और मराठी भाषा में) स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं विदेश में इस फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं 10 जनवरी छपाक का क्लैश हुआ है। दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की तानाजी छपाक से कहीं आगे है। वहीं स्क्रीन्स के मामले में भी जहां तानाजी को 4540 स्क्रीन्स मिले। वहीं छपाक को भारत में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले। कुल 2160 स्क्रीन्स पर छपाक का यह कलेक्शन कम नहीं है।

Tanhaji फिल्म ने की इतनी कमाई

ओम राउत के निर्देशन में बनी Tanhaji: The Unsung Warrior ने पहले दिन लगभग 15.10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जानकारी के मुताबिक उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ कमा लेगी। अब जारी किए गए आंकड़े देखकर इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि फिल्म ने 15 करोड़ का बिजनेस किया है।

chhapaak रह गई थोड़ा पीछे

यदि बात करे हम दीपिका की फिल्म chhapaak की तो छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भी छपाक के लगभग 4-5 करोड़ तक के फर्स्ट डे कलेक्शन की उम्मीद की गई थी। माना जा रहा है कि वीकेंड तक छपाक का कलेक्शन बढ़ सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 3 =