सीएम योगी ने 377 धर्मगुरुओं से की बात, धार्मिक कार्यक्रमों…

cm yogi meeting
Image source- News18

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम को 5:00 बजे विभिन्न धर्मों के धर्मगरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। सीएम योगी ने धर्म गुरुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में कई धार्मिक त्योहार आए और मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ नहीं होने दी। खासकर राम नवमी और नवरात्रि जैसे त्यौहारों में काफी भीड़ होती है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और त्यौहार अच्छे से मनाया गया।

अन्य देशों का दिया उदाहरण

सीएम योगी ने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, चीन जैसे देश, जो काफी विकसित और ताकतवर है, उनमें कोरोनावायरस के बहुत ज्यादा संक्रमित मरीज है। जबकि भारत में संक्रमित लोगों की संख्या उनके मुकाबले बहुत कम है और यह बढ़े न इसके लिए हमें, लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायताओं के बारे में बताया

सीएम योगी ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहे सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों जो पहली पंक्ति में खड़े हैं। यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उनके परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में किसान सम्मान योजना के तहत अगले 3 महीनों तक 2 करोड़ 3 करोड़ 34 लाख किसानों के अकाउंट में 2000 रुपए डाले जाएंगे।

274 जिलों में कोरोना के 3374 मरीज, तबलीगी जमात की घटना से…

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिला लाभार्थियों को अगले 3 महीनों के लिए ₹500 प्रति महीना दिए जा रहे हैं। यूपी में इस योजना से 3 करोड़ 26 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी और उज्जवला गैस योजना से अगले 3 महीनों तक 1 करोड़ 48 लाख लोगों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने धर्मगुरुओं से उनके अनुयायियों को जागरूक करने के लिए कहा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =