पिछले 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मामले, मरने वालों की संख्या भी बढ़ी

total cases of coronavirus in india
Google

कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी होती जा रही है। कोरोना मामले पहले 1 दिन में 15 से 20 आते थे पर अब ढाई सौ से 300 हो गए हैं। आज देश में संक्रमित लोगों की संख्या 4778 हो गई है व मृत लोगों की संख्या 136 हुई है।

राजस्थान की बात करे तो 24 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं जिनमें बंसवारा 4, चूरु 1, जयपुर 3, जैसलमेर 7, जोधपुर में 9 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 325 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में 305 लोग संक्रमित, बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि?

महाराष्ट्र में भी 23 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। सांगली 1, पिंपरी-चिंचवड़ 4, अहमदनगर 3, बुलढाणा 2, बीएमपी 10, ठाणे 1, नागपुर में 2 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अब महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 891 हो गई है।

लखनऊ डीएम का आदेश, जिले में कोई भी स्कूल नहीं वसूल सकेगा 3 महीनों की फीस

आंध्र प्रदेश में 304, गुजरात में 165, दिल्ली 523 तमिलनाडु 621, उत्तर प्रदेश में 308 कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हो गई है। दिल्ली सरकार तो अगले कुछ दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोनावायरस की जांच करेगी। लॉकडाउन की अवधि खत्म होने को है, लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। उसको देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + eight =