दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ के अवसर पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

91st Anniversary of Dandi March
image source - ANI

आज दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे। जहाँ उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी।

इसके बाद प्रधानमंत्री यहां पदयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। ये पदयात्रा साबरमती आश्रम से रवाना होकर अहमदाबाद से दांडी तक की यात्रा को कवर करेगी। पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी की तस्वीर को माला अर्पित की। इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के दौरान बाउंसरों ने पत्रकारों को पीटा, वीडियो वायरल

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि 12 मार्च भारत के गौरवशाली इतिहास में एक विशेष दिन है। 1930 में उस दिन, महात्मा गांधी के नेतृत्व में प्रतिष्ठित दांडी मार्च शुरू हुई थी। साबरमती आश्रम से हम आज़ादी के 75 साल बाद चिह्नित करने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव शुरू करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 8 =