पीएम मोदी ने कहा CAB पास होने के बाद ये लोग न करे चिंता

pm cab
image source - google

लोक सभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद राज्य सभा में पेश किया गया जहाँ विपक्ष ने बिल का कड़ा विरोध किया। पूर्व वित्त मंत्री पी चितम्बरम ने तो यहाँ तक कह दिया की CAB पास होने पर इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। वहीँ इस बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की ‘मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें नागरिकता कानून संशोधन 2017 के पारित होने के बाद चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं-कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता है। यह फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा’। आगे पीएम ने कहा केंद्र सरकार और मै खंड 6 की भावना के अनुसार असम के लोगों के राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

CAB पास होने पर क्या बोले पीएम, इनका किया धन्यवाद्

मालूम हो की कल बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में कहा था की Citizenship Amendment Bill का भारत के मुस्लिमो से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस बिल का इनपर को असर नहीं पड़ेगा। गृह मंत्री ने कहा था की धर्म के आधार पर देश का बटवारा न हुआ होता तो इस बिल की आवशयकता न पड़ती। CAB में सिर्फ बांग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक प्रताड़ना झेलने के बाद भारत आये है, उनको नागरिकता दी जाएगी। इसलिए विरोधी समाज को गलत सन्देश न दें।

About Author