5 Best Offline Games वो भी बिल्कुल Free Fire की तरह…

5 Best Offline Games
Google

Free Fire गेम PUBG के बाद काफी प्रसिद्ध और एक बैटल रॉयल गेम है पूरी दुनिया में इसे काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन कुछ लोगों को इंटरनेट संबंधी समस्या जाती है, जिससे वह इस गेम को नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में ऐसे गेम्स ढूंढते हैं जिन्हें ऑफलाइन भी खेला जा सके और वह गेम भी फ्री फायर के ही जैसा हो। इसके लिए आज इस आर्टिकल में हम आज आपको ऐसे 5 गेमों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप बिना किसी समस्या के ऑफलाइन खेल सकते हैं और या आपको एकदम फ्री फायर गेम जैसा ही मजा देंगे।

1. Free survival: fire battlegrounds

इस गेम की बात करें तो इसमें कई अलग-अलग तरह के हथियार हैं और इसके साथ ही इस गेम के ग्राफिक्स भी लाजवाब है और इसका साइज 150 MB के लगभग है और इस गेम को आप यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं वह भी एक दम मुफ्त में।

2. Cover Fire: Offline Shooting Games

इस गेम की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग काफी अच्छी है और अच्छी बात यह है कि इसमें आपको इंटरनेट की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होगी इस गेम को भी आप हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Cyber Fire: Free Battle Royale & Shooting games

यह गेम लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला गेम है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को थोड़ा अलग सा अनुभव मिलता है इसमे भी Free Fire की तरह अलग-अलग तरीके के कैरेक्टर भी गेमर्स के लिए मौजूद है। इस गेम को भी आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

4. Swag Shooter – Online & Offline Battle Royale Game

जैसा कि आपने गेम के टाइटल में पढ़ लिया होगा, यह गेम ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी मौजूद है, इसके ग्राफिक्स काफी जबरदस्त है और कंट्रोल करना भी आसान है यह गेम गेमर्स की अच्छी पसंद माना जाता है।

5. PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game.

यह बिल्कुल नया गेम है और इसमें खिलाड़ियों को कई मिशन्स खेलने के लिए मिलते हैं और वह हर weak अपडेट होते रहते हैं। इसके साथ-साथ उन्हें काफी नए मिशन्स भी मिलते रहते हैं इसमें Single Player मोड भी मौजूद है इस गेम को आप आसानी से यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 − two =