Raebareli: गेहूं खरीद केंद्रों पर 4 दिन से प्रतीक्षा कर रहे किसान, बरसात ने बढ़ाई और मुश्किलें

wheat procurement centers

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की फसल को एमएसपी के रेट पर ख़रीदने का दावा कर रही है, वहीं टारगेट से अधिक गेंहू खरीदने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और भी बयां रही है रायबरेली के मुख्यालय पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में बने गेंहू खरीद केंद्र में किसान को गेंहू खरीद केंद्रों पर अपने गेहूं बेचने के लिए कड़ी मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है। गेहूं खरीद के लिए चार 4 दिन पहले टोकन जरूर मिल गया था लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी उनके गेंहू की तौलाई नही की गई है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बनाये गए, गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से ज्यादा बिचौलियों व दलालो का बोलबाला रहता है। यही कारण है कि किसानों को 4 दिन पहले टोकन देने के बाद भी उनकी फ़सल की तौलकर करना भी उचित नही समझा गया। बुधवार को ज़िले में हुई बेमौसम तेज बरसात ने किसानों की चिंताये और बढ़ा दी। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है किस तरह बारिश में गेंहू ख़रीद केंद्रों पर अपनी फसल को बेचने के लिए टैक्टर-ट्रालियों से लाये गए गेहूं को बारिश से बचाने के लिए किसान तिरपाल से ढ़ककर बचने को कोशिश की जा रही है। उसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली में लदे गेंहू भी रहे है।

Delhi: BJP ने दिल्ली सरकार के जहां वोट वहां वैक्सीनेशन अभियान पर उठाए सवाल

गल्ला मंडी में बनाये गए गेंहू क्रय केंद्र में खरीदे गए गेंहू को रखने की लिए उचित व्यवस्था नही की गई है। यही कारण है कि बेमौसम हुई बारिश में किसानों ने खरीदे गए गेहूं बरसात में भीग रहा है। गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी करन साहू ने बताया कि ठेकेदार की बड़ी लापरवाही है वो केंद्र पर गाड़ी नही भेजवा रहे है, इसीलिए हम लोग गेहूं ख़रीदने के बाद गोदाम तक पहुचाने में नाकाम है। इसीलिए गेंहू बरसात में भीग रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − six =