प्रतिदिन कोरोना के मामले कम होते ही शुरू हुई Unlock प्रक्रिया और लापरवाही

corona update india
image source - google

कोरोना के मामले अब काबू में आने शुरू हो गए है। बीते कुछ दिनों में एक लाख के अंदर कोरोना के मामले आ रहे है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ।

भारत में 24 घंटे में COVID-19 के 91,702 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हुई। 3,403 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है। वहीं 1,34,580 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,77,90,073 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है।

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही Unlock की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अब लगभग सभी राज्यों में शर्तों के साथ छूट दी गयी है। लेकिन लोग अनलॉक होते ही नियमों को तोड़ते नजर आये।

Gorakhpur: सांसद रवि किशन पहुंचे गीता प्रेस, कहा यहां आकर खुद को गौरवान्वित..

यहाँ पर एक बात लोगों को ध्यान में रखनी होगी कि भले ही कोरोना के मामले कम हो गए है। लेकिन अगर ये एक बार फिर बढ़ने शुरू हुए तो सरकार को मजबूरन Lockdown लगाना पड़ेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × one =