Polytechnic Kya Hai? Polytechnic के बारे में पूरी जानकारी ?

Polytechnic कोर्स क्या है ?

दोस्तों अगर आप सोच रहे हो की Polytechnic Kya Hai? तो मैं आपको बता दूँ की पॉलिटैक्निक एक तीन वर्षीय टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स होता है | पॉलिटैक्निक एक इंजीन्यरिंग डिप्लोमा कोर्स भी  है | यह कोर्स हर स्टूडेंट्स के बीच बहुत ही पोपुलर कोर्सेज में से एक है | पॉलिटैक्निक में हमें तरह – तरह कौर्सेज में एड्मिशन लेने का विकल्प मिलता है की आप किस ब्रांच में इंजीन्यरिंग डिप्लोमा करना चाहते हैं |

ऐसी बहुत सी संस्थाएं  हैं जो की हमें तरह तरह के कोर्स प्रोवाइड कराती  है जैसे की कुछ पापुलर ब्रांचेस हैं  सिविल इंजीन्यरिंग , मैकानिकल इंजीन्यरिंग , इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग , कम्प्युटर साइन्स एंड इंजीन्यरिंग आदि में हम एड्मिशन ले सकते हैं  | इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद हमें एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके बाद हम जूनियर इंजीनियर पद के लिए गवर्नमेंट या प्राइवेट सैक्टर में आवेदन कर सकते हैं | पॉलिटैक्निक कोर्स को करने के बाद हम किसी प्रतिष्ठित इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं | 

Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kab Karna Chahiye?

Polytechnic Course Kya Hai? को वैसे हम कभी भी कर सकते हैं इसको करने का कोई निर्धारित समय नहीं है |  इस कोर्स को हम दो टाइप से कर सकते हैं अगर हम दशवी के बाद एड्मिशन लेते हैं तो हमें तीन साल करना पड़ता है और अगर हम बारहवी के बाद एड्मिशन लेते हैं तो हमें डाइरैक्ट सेकंड ईयर में एड्मिशन मिल जाता है इस तरह से हमें यह दो साल करना पड़ता है| इससे हमें एक साल का छूट मिल जाता है  लेकिन हमारे बारहवी क्लास में फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्रि और मैथ का होना आवश्यक है  लेकिन हमें इस कोर्स के फ़र्स्ट ईयर के कुछ पेपर के एग्जाम देना पड़ता है |

पॉलिटैक्निक  करने के फायदे

Polytechnic कोर्स क्या है ? करने के बहुत से फायदे हैं इस कोर्स करने के बाद आगे चलकर हमारे करियर में हमको काफी मदद मिलती है |इस कोर्स को करने के बाद सरकारी  या प्राइवेट सैक्टर में जा सकते हैं और हम अपना खुद का startup भी शुरू कर सकते हैं | हम जूनियर इंजीनियर बन सकते है और भी बहुत सारे गवर्नमेंट फार्म में अप्लाई कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के निम्नलिखित फायदे हैं :

1. पॉलिटैक्निक एक कम समय का कोर्स है

आपने देखा होगा की ऐसे बहुत से कोर्स हैं जो काफी लंबे समय में कंप्लीट होते हैं जैसे की कोई कोर्स 4 साल में या 5 साल में कंप्लीट होते हैं जिसमें की काफी समय लग जाता है |अगर आप सोच रहें हो की ऐसा कौन – सा कोर्स करें जिसमें काफी कम समय लगे तो आपके लिए Polytechnic कोर्स क्या है ? सबसे फायदेमंद कोर्स साबित होने वाला है | अगर हम पॉलिटैक्निक को देखें तो ये सिर्फ 2 या 3 साल का कोर्स होता है | अगर आप कम समय में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को जरूर करना चाहिए |

2. पॉलिटैक्निक एक बहुत ही कम फीस वाला कोर्स है 

आपने देखा होगा की ऐसे बहुत से कोर्स हैं जिनकी फीस लाखों में होती है और आपके पास  इन कोर्सेज को करने के लिए उतना पैसा नहीं हो पता हैं इसलिए यह कोर्स आपके लिए महत्वपूर्ण है| 

अगर आप इंजीनियर बनने की सोच रहे हों और आपके पास उच्च लेवेल की डिग्री कर पाने में असमर्थ हैं तो आप पॉलिटैक्निक कर सकते हैं और अपनी मनपसंद पढ़ाई करके आप भी इंजीनियर बन सकते हैं क्योंकि पॉलिटैक्निक की फीस मात्र 10 से 15 हजार होती है और साथ में आपको  स्कोलोरशिप भी मिल जाती है |

3.Polytechnic Kya Hai ?  कोर्स की पढ़ाई हिन्दी या इंग्लिश दोनों माध्यम में होती है

आपने देखा होगा की इंजीन्यरिंग कोर्स की पढ़ाई इंग्लिश माध्यम में होती है और आपको इंग्लिश से डर लगता है तो आपको बता दें की पॉलिटैक्निक एक ऐसा इंजीन्यरिंग कोर्स है जिसकी पढ़ाई आप हिन्दी में कर सकते हैं और आप भी एक एंजीनियर बन सकते हैं |

4.पॉलिटैक्निक आप दशवी क्लास के बाद कर सकते हैं 

आप भी अगर कम  उम्र में कोई प्रॉफ़ेशन कोर्स करना चाहते हैं तो आपको ऐसे बहुत ही कम ऑप्शन मिलेंगे | ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा पॉप्युलर कोर्स बताएँगे जो की स्टूडेंट्स के बीच बहुत पॉप्युलर कोर्स माना जाता है जी हाँ हम Polytechnic Kya Hai? की बात ही कर रहे हैं |पॉलिटैक्निक कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसको आप दशवी के बाद कर सकते हैं और अपने जीवन को एक नई दिशा मे ले जा सकते हैं |

5. पॉलिटैक्निक कोर्स में आपको  छात्रव्रत्ति भी मिलती है  

 सबसे खुशी की बात ये है की आपको पॉलिटैक्निक मेंछात्रव्रत्ति  की भी व्यवस्था होती है |आप जितना एड्मिशन में फीस देते हैं उतना या उससे ज्यादा आपको छात्रव्रत्ति के रूप में वापस कर दिया जाता है | छात्रव्रत्ति के लिए हमें एड्मिशन के कुछ समय बाद छात्रव्रत्ति के लिए हमें कुछ समय दिया जाता है उस समय के बीच हमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है अगर आपका फॉर्म पूरी तरह से सही भरा है तो आपको छात्रव्रत्ति आपके अकाउंट में एक निश्चित समय में पहुँच जाती है |

6. पॉलिटैक्निक के बाद बी टेक सेकंड इयर में एड्मिशन 

 अगर आप पॉलिटैक्निक कोर्स करने के बाद हाई स्टडीज़ या डिग्री लेवेल का कोर्स करना चाहते हैं आप बी टेक कोर्स को कर सकते हैं जो की बी टेक चार वर्षीय कोर्स है लेकिन आपको पॉलिटैक्निक बाद बी टेक के सेकंड इयर में एड्मिशन मिल जाता है और आप एक डिग्री लेवेल की पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं |

7.पॉलिटैक्निक कोर्स  के बाद आप प्राइवेट सैक्टर में जा सकते है

 जैसा की आप जानते है की पॉलिटैक्निक तीन वर्षीय पॉप्युलर कोर्स है और यह इंजीन्यरिंग फील्ड का कोर्स है | इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट सैक्टर के साथ साथ आप चाहे तो आप प्राइवेट सैक्टर में अपना करियर बना सकते हैं | प्राइवेट सैक्टर में डिप्लोमा कोर्स के हजारों जॉब मिल जाएगी और आपको एक निश्चित experience होने के बाद आपको एक अच्छी ख़ासी सैलरी भी मिलने लगती है  | अगर आपकी घर की स्थिति सही नहीं हैं तो आपको पॉलिटैक्निक कोर्स जरूर करना चाहिए |

8. जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं 

यदि आपका भी सपना है की Junior Engineer Kaise Bane . अगर आप कम समय में पढ़ाई करके एक इंजीनियर बनना चाहते है तो आप के लिए यह पॉलिटैक्निक कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है |

अगर आप सोच रहे हो की SSC me Junior  Engineer kaise bane  या फिर Railway me Junior Engineer kaise bane  तो मैं  आपको बता देना चाहता हूँ की आपका सपना ही है जूनियर इंजीनियर बनने का तो आप के लिए पॉलिटैक्निक कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा |आप कम समय में इस कोर्स को करके एक गवर्नमेंट या प्राइवेट सैक्टर में इंजीनियर बन सकते हैं |

9. रेलवे विभाग में लोको पायलट बन सकते हैं 

   आप भी अगर रेल्वे में  लोको पयलट (Loco Pilot kaise bane? )  बनना चाहते हैं तो आप पॉलिटैक्निक कोर्स को करने के बाद आप भी लोको पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं |गवर्नमेंट के द्वारा समय – समय पर  Loco Pilot Notification या फिर एक निश्चित समय पर Loco pilot vacancy निकाली जाती है और उसमे हमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एक्जाम पास करके लोको पायलट बन सकते हैं |

10. आप खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं 

पॉलिटैक्निक के 3 सालों में हमें इतना समझ में आ जाता है की हम कैसे खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं |मतलब की हम कैसे खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं और हजारों लोगो को रोजगार दे सकते हैं इससे बेरोजगारी कम होगी और आप अपनी कंपनी को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं |

Polytechnic Course की टॉप ब्रांच 

ये Polytechnic की कुछ ऐसी सदाबहार ब्रांच हैं जिसमें जॉब की कोई कमी नहीं   है |यदि इन ब्रैंचेस में आपको एड्मिशन मिला तो आपको जॉब लेने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली इन ब्रैंचेस में एड्मिशन लेकर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हो | जैसे की कुछ सदाबहार ब्रैंचेस निम्नलिखित हैं :

  1. Mechanical Engineering
  2. Electrical Engineering
  3. Civil Engineering
  4. Computer Science And Engineering 
  5. Information Technology
  6. Electronics Engineering
  7. Chemical Engineering

 पॉलिटैक्निक प्रवेश प्रक्रिया (Polytechnic Admission Process in Hindi)

आप भी अगर  एड्मिशन लेना चाहते हैं और आप को नही पता की इस Polytechnic me Admission Kaise  Le?  |हम इसमे आपको पूरी जानकारी देंगे की इसमे एड्मिशन कैसे ले  सकते हैं |इस कोर्स में एड्मिशन लेना इतना आसान नहीं है इसमे एड्मिशन लेने के लिए हमें कई प्रोसैस से गुजरना पड़ता है तब जाकर हमें एड्मिशन मिलता है | इस कोर्स में एड्मिशन लेने के चरण निम्नलिखित हैं :-

पंजीकरण(Registration) :-       

पॉलिटैक्निक में एड्मिशन लेने के लिए हर साल दिसंबर से फरवरी के बीच गवर्नमेंट साइट पर ऑनलाइन आवेदन कराया जाता है इच्छुक उम्मीदवार इसमे आवेदन करते हैं | इसके आवेदन में हमसे संबन्धित जानकारी भरकर सबमिट करना पड़ता है | इसमे हमसे कुछ शुल्क (Polytechnic Registration Fees in Hindi ) भी लिया जाता है जो की हमें उसी समय ऑनलाइन pay करना पड़ता है |

एड्मिट कार्ड जारी करना (Polytechnic Admit Card )

रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें कुछ दिन का समय दिया जाता है| फिर एक निश्चित समय पर एड्मिट कार्ड जारी किया जाता हैं जिसमें आपका नाम ,परीक्षा केंद्र , समय , दिन और तारीख दिया होता है  फिर हमें एड्मिट कार्ड के अनुसार उसी टाइम पर पहुँच कर एंट्रैन्स एक्जाम देना होता है |

परिणाम जारी करना (Result)

एंट्रैन्स एक्जाम होने के कुछ दिनों बाद परिणाम घोषित किए जाते हैं |  परिणाम के बाद अगली प्रक्रिया के लिए वही उम्मीदवार पात्र होते हैं जो पॉलिटैक्निक प्रवेश परीक्षा दिये हैं |

काउंसेलिंग(Councelling)

परिणाम घोषित होने के बाद काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है जिसमें हमें अपने पसंद के कॉलेज सेलेक्ट करने और ब्रांच सेलेक्ट करते हैं | यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है सबमिट करने के 2 से 3 दिन में फिर से हमारा परिणाम घोषित किया जाता है की आपको कौन सा कॉलेज और ब्रांच  मिला है | अगर आपके पसंद का कॉलेज और ब्रांच मिला है तो आप ऑनलाइन कुछ शुल्क पे करके आप अपनी सीट लॉक करवा सकते हैं | अगर आपके पसंद का नही है तो आपको अगले कौंसेलिंग प्रक्रिया का प्रतीक्षा करना पड़ता है |

Polytechnic Entrance Exam Syllabus

पॉलिटैक्निक एंट्रैन्स एक्जाम में हमें ऑप्शनल क्वेस्चन दिये जाते हैं जिसमे की हमें सही क्वेस्चन को सेलेक्ट करना होता है | और इसमे गलत जवाब देने पर कुछ सही क्वेस्चन के नंबर से 1/4 नंबर  काट लिए जाते हैं इसे हम माइनस मरकिंग कहते हैं | इसमे 100 क्वेस्चन दिये जाते हैं और प्रत्येक क्वेस्चन 4 नंबर का होता है |

इसका सिलैबस हम दो प्रकार से देख सकते है , हाइस्कूल और इंटर्मीडियट दोनों के लिए सिलैबस थोड़ा बहुत अलग अलग दिया जाता है |  पहले तो सभी के लिए सिलैबस  Physics , Chemistry और Math सभी के लिए आवश्यक सब्जेक्ट हैं लेकिन इंटर्मीडियट से एड्मिशन लेने वाले को उसके सिलैबस में उसके ब्रांच से संबन्धित क्वेस्चन जोड़ दिये जाते हैं जो की इनके लिए चार  सब्जेक्ट हो जाते हैं |

Polytechnic टॉप 10 कॉलेज 

उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं  जिसमे अगर आपको एड्मिशन मिल गया तो  समझ  लो आपकी जॉब पक्की है | लेकिन ये कॉलेज उन्ही को मिलते हैं जिन्होने अच्छे से पढ़ाई की है और एंट्रैन्स एक्जाम में अच्छी रैंक हासिल किया है | तो चलो आपको उत्तर  प्रदेश के टॉप 10 कॉलेज बताते हैं :-

  1. पॉलिटैक्निक कॉलेज , लखनऊ
  2. पॉलिटैक्निक कॉलेज , कानपुर 
  3. पॉलिटैक्निक कॉलेज , गाजियाबाद 
  4. गवर्नमेंट पॉलिटैक्निक ,गोरखपुर 
  5. अनार देवी खंडेलवाल महिला कॉलेज , मथुरा 
  6. गवर्नमेंट पॉलिटैक्निक , बांदा 
  7. गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटैक्निक ,लखनऊ
  8. मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटैक्निक ,बदलापुर
  9. पॉलिटैक्निक मैनपुर
  10. पॉलिटैक्निक ,मुरादाबाद

निष्कर्ष(Conclusion)

हमें आपसे पूरी उम्मीद है की Polytechnic Kya Hai? पोस्ट आपको पसंद आया होगा |सबसे महत्वपूर्ण बात इस पोस्ट में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है  | इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

इसे भी जानें : क्या है CAA कानून ?

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − two =