Congress सहित पूरा विपक्ष सड़क पर, सरकार पर लगाए ये आरोप

mansoon parliament session

दिल्ली: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि विपक्ष और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है।

हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने पेगासस पर बहस करने से मना कर दिया। हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे (मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया। ये देश के लोकतंत्र की हत्या है।

वहीं शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्ष को जनता की समस्या रखने का मौका नहीं दिया गया। इसे संसद सत्र नहीं कहा जा सकता जहाँ पर विपक्ष को मौका न दिया जाये।

OBC वर्ग के केंद्रीय मंत्रियों के सम्मान समारोह में जे.पी.नड्डा ने क्या कहा

BJP ने इस पूरे मामले पर कहा कि ये तो चोरी और फिर सीना जोरी हो गयी। पहले मांग की गयी की कोरोना पर चर्चा के लिए खास सत्र बुलाया जाये। जब सत्र हुआ तो विपक्ष ने चर्चा नहीं की बस हंगामा किया। उन्होंने जनता की कोई बात नहीं रखी बस हंगामा किया। जिसकी वजह से कई बार संसद स्थगित हुई और आज अपने आपको बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 12 =