जानिए क्यों Google ने भारत को 125 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Google will give 135 crore rupees to India
image source - google

भारत में कोरोनावायरस इस समय कहर बनकर बरस रहा है ऐसे में भारत की सहायता करने के लिए कई देश आगे आए हैं और अब दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी google ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं।

Google के CEO Sundar Pichai ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के संकट को देखते हुए गूगल 135 करोड़ रुपए देने का ऐलान करता है।

जिन ट्रेन के डिब्बों में आपने किया है सफर, अब वही जीवन सफर बचाने के लिए आ रहे काम

यह पैसा भारत को GiveIndia, Unicef के जरिए मिलेगा। इससे उन लोगों की मदद की जाएगी जिन पर कोरोना की मार का अधिक प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही उन मेडिकल उपकरणों को खरीदा जाएगा जिनकी भारत में कमी हो रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 5 =