Delhi: जानें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगने को लेकर क्या बोले सीएम

Corona Vaccine for Children
image source - google

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए भी सोचने का समय आ गया है।

हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए।

जानिए क्यों Google ने भारत को 125 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × two =