मुरादाबाद : कृषि कानून के विरोध में मुरादाबाद हाईवे पर जुटे किसान, पुलिस फोर्स तैनात

protest against agricultural law
Moradabad

मुरादाबाद :। पंजाब और हरियाणा के बाद यूपी में भी भाकियू के आह्वान पर पश्चिमी यृपी में कई जगह किसान सड़क पर उतरे और कृषि कानून का किसानों ने जमकर विरोध किया। शुक्रवार को मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर धीरे-धीरे किसान जुटते दिखाई दिए लेकिन दोपहर एक बजे तक किसानों की संख्या काफी कम थी।

हाईवे पर किसानों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस तैनात कर दी गई। किसानों की कम संख्या और ऊपर से पुलिस की सख्ती के चलते दोपहर तक किसान हाईवे जाम करने में नाकाम रहे।

दिल्ली में पंजाब हरियाणा के किसानों को रोके जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर मुरादाबाद जिले के किसान पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बागड़पुर में लखनऊ दिल्ली हाईवे पर जुटे। किसानों की संख्या काफी कम होने के कारण हाईवे जाम नहीं कर पाये जिससे दोनों साइड का ट्रैफिक चालू रहा जाम का कोई असर नहीं पड़ा। किसानों की कम संख्या होने और पुलिस की सख्ती के बाद पुलिस ने किसानों को हाईवे से हटा दिया और हाईवे पर किसी तरीके का विरोध प्रदर्शन नहीं करने दिया।

रिपोर्ट:-नासिर खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 4 =