आंध्र प्रदेश: पुलिस स्टेशन में हुई रोबोट की तैनाती

cybira robot
image source - google

कल मंगलवार को विशाखापट्नम में स्थित महारानीपेटा पुलिस स्टेशन में एक रोबोट को तैनात किया गया है। इस रोबोट का नाम ‘CYBIRA’ (एक साइबर सुरक्षा इंटरैक्टिव रोबोट एजेंट) है। ये रोबोट पुलिस स्टेशन में पुलिस को एक कुशल तरीके से शिकायतों के पंजीकरण और निपटान में मदद करेगा। यानि अब लोगो की शिकायत रोबोट दर्ज करेगा। शिकायत को दर्ज करने के बाद स्वचालित रूप से ‘CYBIRA’ विभाग को शिकायत भेज देगा। इस रोबोट की मदद से पुलिस जल्द शिकायतों को देख सकेगी और जल्द कार्यवाही कर पायेगी। जिससे लोगो को भी सुविधा होगी। रोबोट ‘CYBIRA’ को कपलर प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। खबर के अनुसार कुछ समय में हर पुलिस स्टेशन में ऐसे रोबोट को शामिल किया जायेगा जो पुलिस की सहायता करेंगे।

About Author