डीएचएफएल मामला -सवालों के घेरे में है सरकार, हमें जवाब चाहिएः- अजय कुमार लल्लू

Google

कर्मचारियों की भविष्य निधि यानी डीएचएफएल मामले के घोटाले को लेकर  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की कर्मचारियों की 2300 करेाड़ रूपये की भविष्य निधि योगी सरकार में ही निवेश की गयी थी। यानी 2300 करोड़ रूपये की भविष्य निधि फंसने की जिम्मेदार योगी सरकार ही है। और पूरी सरकार इस वक़्त ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ सबका बचाव करने में लगी है।

ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त करने की माँग –

बीजेपी DHFL के मामले को जनता के सामने रखने के बजाय कर रही है गुमराह-अजय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने प्रेस नोट जारी करके उसमे कहा मौजूदा सरकार आने के बाद भी कर्मचारियेां का पैसा डीएचएफएल में फंसा है। आखिरकार मौजूदा सरकार अपनी करतूत से कब तक बचेगी। 7 अक्टूबर 2017 से दिसम्बर 2018 तक 2300 करोड़ रूपया डीएचएफएल में जमा हुआ और यह भविष्य निधि का पैसा फंस गया। आखिर दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल प्रभाव से ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं? चेयरमैन आलोक कुमार पर इतनी मेहरबानी क्यों है? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब सरकार के पास नही है।

About Author