ICC ने फैंस से किया सवाल,धोनी और विराट में बेस्ट कप्तान कौन,फैंस से मिला जवाब

पिछले एक दशक में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ये प्रदर्शन सच में हैरान करने वाला है। जहाँ वो सिर्फ कुछ मामलों में आगे नहीं है, लेकिन ज्यादातर मामलों में वो सबसे आगे रहे । वहीँ बात करें अगर पूर्व भारतीय कप्तान ‘महेंद्र सिंह धोनी ‘की तो धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी की कप्तानी में टीम इंड‍िया वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्‍डकप, 2011 में वर्ल्‍डकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है।

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अश्विन के लिए कही ऐसी बात…!

वहीँ (ICC) इंटरनेशनल क्र‍िकेट काउंस‍िल ने क्रिकेट फैंस के सामने एक ऐसा प्रश्न खड़ा कर दिया जो की काफी दिलचस्प रहा । आपको बता दें की ICC ने अपने ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट करके फैंस से पूछा की ”इन दस सालों में आपके हिसाब से आपका बेस्ट कप्तान कौन ?

ICC के इस सवाल के बाद से फैंस की प्रतिक्रिया आना शुरू हुई और ज्यादातर फैंस ने धोनी का नाम लिया और कुछ ने जवाब में ल‍िखा-एमएस और व‍िराट कोहली में से क‍िसी एक का चुनना मुश्‍क‍िल है, ऐसे में लगता है यह रोह‍ित शर्मा होने चाह‍िए।

About Author