यूपी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 15000 के पार, 5477 सक्रिय

uttar pradesh covid update

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 591 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं और 30 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 15181 हो गई है और इनमें से 5477 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों से ज्यादा रिकवर करने वालों की संख्या है। अब तक 9239 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 465 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी तक आगरा में थे। लेकिन अब गौतम बुद्ध नगर में 1153 मामले हो गए हैं। जिसके बाद आगरा दूसरे नंबर पर आ गया है। आगरा में 1093 मामले हैं। आगरा के बाद कानपुर नगर में कोरोना के 772 मामले है फिर मेरठ 753, लखनऊ 727, जौनपुर 444, मुरादाबाद 329, सहारनपुर 299, फिरोजाबाद 410, अलीगढ़ 309, बुलंदशहर 399, वाराणसी 302 कोरोना के मरीज हैं।

मालूम हो कुछ दिनों पहले तक यूपी के 11 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था। लेकिन प्रवासियों की घर वापसी के बाद से इन 11 जिलों में भी अब कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। यह मकराना के सबसे कम मामले ललितपुर 3 सोनभद्र 29, कासगंज 36, बांदायू 63, कानपुर देहात 46, महोबा 47, सीतापुर 48, मिर्जापुर 48, श्रावस्ती 51, बलरामपुर 51, शामली 60, कौशांबी 60, चंदौली 62, हमीरपुर 65 कोरोना मरीज है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − two =