उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद नियम तोड़ते नजर आए लोग

Violation of lockdown rules

लगातार कम होते कोरोना के मामलों की वजह से लगभग डेढ़ महीने बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है। लेकिन एक बार फिर लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए।

कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के दिखे।

एक व्यक्ति ने कहा,”प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया।उसे थोड़ा सख्त होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया।”

देखें स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और लगन, गांव के सरपंच ने कहा मेरे पास शब्द नहीं

मालूम हो प्रदेश में 4 ज़िलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी ज़िलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इसके बाद भी लोग नियमों को अनदेखा कर रहे हैं। यदि ऐसा ही रहा तो एक बार फिर सख्ती की जा सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − 9 =