Siddharthnagar : यूरिया खाद की कालाबजारी जोरो पर, प्रशासन ख़ामोश

Siddharthnagar NEWS
Siddharthnagar news

सिद्धार्थनगर। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है हालत यह है कि 266 रुपए में बिकने वाली यूरिया खाद सहकारी समितियों में 360 रुपए की बेंची जा रही है किसान परेशान हैं लेकिन उनके पास इस महंगी खाद को खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जिससे चलते किसानो में रोष है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

  जाने क्या है मामला

Siddharthnagar news
Siddharthnagar news

मामला सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लाक के सामने स्थित सहकारी समिति का है जंहा किसान यूरिया खाद खरीदने पहुंचे तो वहां उन्हें 266 रुपए की बोरी के बदले 360 रुपए की मांग की गई जब उन्होंने इस संबंध में संबंधित बेचने वाले कर्मचारी से बात की तो उसने कहा कि 360 बोरी से कम में खाद की बोरी नहीं दे पाएंगे । लेना हो लो नही तो जाओ यंहा से ।चूंकि समितियों में कोई अधिकारी भी नहीं बैठता जिससे अन्नदाता किसान इस बात की शिकायत कर सकें । किसान को इस समय धान की बेहतर पैदावार के लिए खाद डालने की जरूरत होती है जिसका भरपूर फायदा सहकारी समितियों में बैठे कर्मचारी उठा रहे हैं ।इस मामले को लेकर किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में मूल्य से अधिक रुपये लेकर खाद दे रहे है लेकिन रशीद निर्धारित मूल्य की ही दे रहे है । मजबूरी है क्या करे आखिर खेत मे खाद तो डालना ही पड़ेगा । वही इस कालाबाजारी को लेकर जब हमने कृषि विभाग के निदेशक से बात करने की कोशिस की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

रिपोर्ट- कृपा शंकर भट्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 17 =