सबरीमाला: भक्तों का पीछा कर रहा एक इसट्रे डॉग,480 किलोमीटर का सफर किया तय

sabrimala
image source - google

सबरीमाला तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए 13 अयप्पा भक्तों का अनुसरण एक इसट्रे डॉग कर रहा है, जो की अद्भुत है। इन अयप्पा भक्तों ने सबरीमाला मंदिर जाने के लिए अपनी यात्रा आंध्र प्रदेश के तिरुमला से 31 अक्टूबर को शुरू की थी और अभी तक अय्यप्पा भक्त 480 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। आश्चर्य की बात तो यह है की इन 13 अयप्पा भक्तों का पीछा एक इसट्रे डॉग कर रहा है और इसने भी 480 किलोमीटर का सफर तय किया है।

बता दें आंध्र प्रदेश के तिरुमाला से केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर की दूरी कार से 662 किलोमीटर और 12 घंटे का समय लगेगा। यही दूरी बाइक से 657 किलोमीटर की है और करीब 13 घंटे का समय लगेगा। वही अगर ये दूरी पैदल तय की जाये तो 5 दिन का समय और 585 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ेगी। अभी तक सबरीमाला मंदिर जाने वाले भक्तों ने 480 किलोमिरेर का सफर तय किया है और अभी इन अयप्पा भक्तों को 105 किलोमीटर का सफर और तय करना है और ये सफर भक्तों के साथ इसट्रे डॉग भी तय करेगा।

About Author