इटावा : नवनियुक्त पदाधिकारियों को बजरंग दल का फटका डालकर किया सम्मानित

Bajrang Dal
Etawah

इटावा :। बीते रविवार बजरंग दल की जिला बैठक टैक्सी मंदिर स्थित कालीबाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुई। इसके साथ ही बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बजरंग दल का फटका डालकर सम्मानित किया गया। जिसमें गोविंद मिश्रा प्रखंड संयोजक जसवंतनगर ग्रामीण, संजय राजपूत प्रखंड संयोजक बढ़पुरा, गीतम राजपूत व विपिन राजपूत प्रखंड सह संयोजक बढ़पुरा, राघव नगर संयोजक इटावा, प्रीतम अग्निहोत्री व राज नगर सह संयोजक इटावा, अवनीश राठौर प्रखंड संयोजक जसवंतनगर(नगर) आदि रहे।

इसके पश्चात बजरंग दल के जिला संयोजक अनुराग भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं को बजरंग दल की कार्य योजना के विषय में समझाया जिसमें उन्होंने बताया की बजरंग दल का एक प्रमुख कारण मिलन केंद्र चलाना है अतः सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में साप्ताहिक मिलन केंद्र स्थापित करें व इसकी सूचना जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक गुप्ता जी को दे।

साथ ही बजरंग दल का लक्ष्य हर ब्लॉक प्रखंड स्तर पर जल्द से जल्द समिति गठित करने का है जिन ब्लॉक प्रखंडों में अभी तक समझ नहीं है वहां जल्द से जल्द व्यक्तियों का चयन करके समिति गठित कर दी जाएगी व जिन ब्लॉक प्रखंडों में संयोजक की घोषणा कर दी गई हैं वह अपने अन्य पदाधिकारियों से मिलकर जल्द ही अपनी कार्यकारिणी पूर्ण करें।

बैठक में बजरंग दल के विभाग संयोजक हैप्पी ठाकुर जिले के सह संयोजक विकास कुशवाहा, राहुल यादव, जिला गोरक्षा प्रमुख दुर्गेश तोमर, खेम सिंह चौहान, शिवेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह गौर, अंकित दीक्षित, शिवम कश्यप, नेकराम राजपूत, सुमित कुमार, मनोज कुमार, अजय बघेल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- चंचल दूबे। 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − thirteen =