हेडफोन के अंदर मिली मकड़ी का वीडियो तेजी से हुआ वायरल

spider in headphone

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडफोन के अंदर एक बड़ी सी मकड़ी बैठी हुई है और युवक उसे निकालने की कोशिश करता है, लेकिन वह बाहर नहीं निकलती।

"I felt something tickling my ear": Huntsman spider found hiding in earmuffs

NOOOPE! ??️Perth plumber Olly Hurst got the fright of his life when he took off his earmuffs to find a huntsman spider hiding inside.He said he could feel something tickling his ear ?Is this what nightmares are made of? What would you do if this happened to you?? Olly Hurst

Posted by ABC Perth on Friday, October 9, 2020

दरअसल युवक जब हेडफोन लगाता है तो उसके कान में गुदगुदी होती है। इसके बाद युवक जब हेडफोन उतार कर देखता है तो वह हैरान रह जाता है। क्योंकि उसमें एक बड़ी सी मकड़ी बैठी हुई थी। युवक मकड़ी को बाहर निकालने की कोशिश करता है। लेकिन वह बाहर नहीं निकलती। सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।

क्या मकड़ी के काटने से जा सकती है जान?

दुनिया में कई ऐसी जहरीली मकड़ी हैं जिनके काटने से तुरंत मृत्यु हो सकती है या फिर इंसान कोमा में भी जा सकता है और इस तरह की मकड़ीयां ज्यादातर कपड़े, जूते, और अंधेरी जगह पर रहती हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 20 =