यूपी: विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, जानिए सदन की कार्यवाही क्यों हुई स्थगित

Legislative Assembly starts
image source - google

आज शनिवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विपक्षी पार्टियों ने बेरोजगारी, कोरोनावायरस, अपराध सहित कई मुद्दों पर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना

विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा। सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी।

कुछ लोग राम और परशुराम मे अंतर का महत्व नहीं समझते हैं। अब रोम के लोग भी राम का नाम ले रहे हैं। देश आज कोरोना से लड़ रहा है। सरकार ने कोरोना काल में अच्छे कार्य किए हैं।

आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर की धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त करके आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम किया है। इसी तरह कई सरकार के बड़े-बड़े कार्य और आंकड़े गिराते हुए यूपी की जनता को जानकारी दी और विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 4 =