लखनऊ: सड़क पर नहीं चलेगी वाहन चालकों की मनमानी, बने यह नए नियम

lucknow news
lucknow news

लखनऊ। यूपी के मण्डलायुक्त रंजन कुमार के निर्देशन में अपर आयुक्त प्रशासन रण विजय यादव की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें पुलिस उपायुक्त यातायात पूणेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, आर०टी०ओ० आर० पी० द्विवेदी, परियोजना निदेशक एनएचएआई एन० एन० गिरि, अधीक्षण अभियन्ता लो०नि०वि० जे० के० बांगा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय 

बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा अवगत कराया गया कि चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग सम्बन्धी उल्लघन करने के कारण बायें या दाहिने दिशा में जाने वाले वाहन भी लेन बाधित होने के कारण अनावश्यक खड़े रहते है। तथा वायु प्रदूषण में वृद्धि करते है।

LUCKNOW NEWS
LUCKNOW NEWS

सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा अचानक लेन बदलना है,बार-बार लेन बदलना।बिना संकेत दिए लेन बदलना। इसके लिये यह आवश्यक है कि लेन को परिभाषित करते हुए अंकित किया जायें। उपरोक्त के सम्बन्ध में यातायात पुलिस, परिवहन, एनएचएआई, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी को शहीद पथ व शहर की सड़कों का एक संयुक्त सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गयें।जिसमें अवैध कट, सर्विस लाइन, चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न आदि की समीक्षा करते हुए।

अपर आयुक्त का बयान

अपर आयुक्त ने कहा कि चौराहों पर जहां जगह उपलब्ध है। वहां पर फ्री लेफ्ट टर्न बनाये जाने, चौराहों पर, फ्री लेफ्ट टर्न, नो चेन्जिग लाइन के बोर्ड लगवाये जाने जो भी अनावश्यक कट है।उनको बन्द कराया जाने, रोड़ मार्किंग कराये जाने, साइनेज बोर्ड लगवाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायें।

 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × two =