कानपुर: कोविड वार्डो में डॉक्टरों को दी जा रही फ़टी पीपीई किट और खराब चश्मे, वीडियो वायरल

kanpur news
kanpur news

कानपुर। एल एल आर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों को खराब चश्मे और फ़टी पीपीई किट को ले कर देर रात कार्य बंद करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 2 घंटे तक न्यूरो साइंस के जूनियर डॉक्टरों के काम रोकने से मरीजो के इलाज में दिक्कते उत्पन्न हो गयी थी। मामला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल तक पहुचा तोह प्रिंसिपल रात को ही मौके पर पहुंच गये। ड्यूटी पर लगे डॉक्टर और कर्मचारी से बात की..संमस्या जानने के बाद डीएम और शासन को अवगत कराया। उसके बाद डाक्टरो को दूसरी पीपीई किट की व्यवस्था कराने की बात कही। तब जाकर कोविद 19 में कार्य कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी काम पर लौटे।

kanpur news
kanpur news

प्राचार्य डॉ आर बी कमल ने बताया कि किट अच्छी नही थी, जिस कारण कार्य प्रभावित हुआ।शासन को अवगत करा दिया गया, दूसरी किट आंएगी।मेडिकल कारपोरेशन की ओर से किट आती है।अच्छी किट बनाने की बात कही गयी है। इन सब से एक बात साफ होती है कि शासन बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा कर रही है लेकिन उनके। मातहत ऐसा काम नही कर रहे है।नतीजा की कोविद 19 के कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने में डॉक्टरों को दिक्कत आ रही है।इस बात को खुद प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने स्वीकारी है। पीपीई किट को लेकर लगातार संमस्या आ रही है फिर शासन इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं नतीजा कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर को इलाज के करने के दौरान संमस्या आ रही हैं।

रिपोर्ट- दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − 5 =