कोरोना को मात देने के लिए कानपुर मेडिकल कालेज की बड़ी उपलब्धि…

Kanpur Medical College's big achievement
Kanpur

कानपुर :। कोरोना को मात देने के लिये कानपुर के मेडिकल कॉलेज को एक बड़ी उपलब्धि मिली है रुस की कोरोना वैक्सीन के दूसरे-तीसरे फेस के ट्रॉयलों के लिये देशभर मे 12 सेन्टर बनाये गये है। इन सेन्टरों की सूची मे उत्तर प्रदेश मे एकलौता कानपुर का जीएसवीएम मेडिलक कॉलेज भी शामिल है।

देशभर के 12 सेन्टरों पर इस पर शोध किया जा रहा है और यह माना जा रहा है कि 2 से 3 महीने बाद यह वैक्सीन लोगों तक पहुंच जायेगी। देशभर मे जहॉ कोरोना ने एक तरफ जिन्दगी की रफ्तार को कम कर दिया है तो वही अब लोगो को राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है।

मेडिकल कॉलेज की एथिक्स कमेटी ने रुस की बैक्सीन के ट्रॉयल को मंजूरी दे दी है, इस पर खुशी जाहिर करते हुये जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि, ट्रॉयल के लिये ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अप्रुवल मिल चुका है, वैक्सीन के फेस 2 और फेस 3 ट्रॉयल के अध्ययन के लिये इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी सहमति जताई है, दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से इसका ट्रॉयल भी शुरु हो जायेगा।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 14 =