6 साल की बच्ची ने Online Class की पीएम मोदी से की शिकायत, शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर नीति बनाने के निर्देश

6-year-old-girl-viral-video
6 year old girl viral video

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था लेकिन इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होते देख online classes की शुरुआत की गई। लेकिन बच्चों के लिए लंबी-लंबी क्लास परेशानी का सबब बनती जा रही है।

इसी तरह social media पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 6 साल की बच्ची (6 year old girl) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से online class को लेकर शिकायत करती नजर आ रही है। उसके इस वीडियो को खुद राज्यपाल ने ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है। उनका जीवन आनंद से भरा होना चाहिए। बहुत ही मनमोहक शिकायत। पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर नीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर गढ़ी जा रही गलत कहानी

क्या कहा था बच्ची ने वीडियो में

Jammu Kashmir की रहने वाली 6 साल की बच्ची video में कहती नजर आ रही है कि वह सुबह 10:00 बजे उठती है और उसके बाद 2:00 बजे तक लगातार ऑनलाइन क्लासेज चलती हैं। जिनमें इंग्लिश, मैथ, उर्दू, ईवीएस और कंप्यूटर पढ़ाया जाता है। मोदी साहब आखिर बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं?

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + 7 =