वो लोगों को तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं -उद्धव ठाकरे

Google

महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर की सुबह साबित हुई क्यूंकि जहाँ अपनी सरकार बनाने व उद्धव ठाकुर को निश्चित सीएम पद का दावेदार मानने वाली शिवसेना पार्टी को भारी झटका तब लगा जब शनिवार तड़के पांच बजकर 47 मिनट पर गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने की घोषणा कर दी । इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

उद्धव ठाकरे ने कहा EVM के बाद ये नया खेल

उद्धव ठाकरे ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस –

उद्धव ठाकरे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर खूब तंज कैसा और कहा की शिवसेना जो भी करती है दिन के उजाले में करती है। इसके अलावा जो भी खेल चल रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए ये बोला की ऐसा ही काम इन लोगों ने बिहार,हरियाणा में भी किया था। ये लोगों को तोड़ते हैं और शिवसेना लोगों को जोड़ने का कार्य करती है।

 

About Author