यूपी में 1.90 लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, मृतकों की संख्या करीब 3000

up corona update
image source - google

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भले ही अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना के मामले कम है लेकिन प्रतिदिन मामले की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ा है।

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4677 कोरोना के मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 49288 है। अब तक पूरी तरह से 140107 लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार रिकवरी रेट बढ़कर 72.82 हो गया है।

अगर कुल मामलों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 192382 कोरोना मरीज है। इनमें से 49288 एक्टिव केस और अब तक 140160 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 2987 हो गई है।

यूपी के जो जिले कोरोनावायरस से ज्यादा प्रभावित है उनमें पहला नाम लखनऊ का है। जहां पर 22550 मामले हैं। इसके बाद कानपुर नगर 12756, प्रयागराज 7408, गोरखपुर 7360, गाजियाबाद 7341, गौतम बुध नगर 7216, वाराणसी 6992 में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + fourteen =