गोंडा: योगी सरकार में सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू रिश्वत लेते हुए कैमरे में हुआ कैद

Dr. Madhu Garola-CMO-Gonda.
Dr. Madhu Garola-CMO-Gonda.

गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावे करती हो लेकिन प्रदेश के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में तैनात बाबूओं द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते नजर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला गोंडा के सीएमओ कार्यालय से सामने आया है,जहाँ आफिस में तैनात बाबू का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।

गोंडा सीएमओ आफिस में तैनात कनिष्ठ लिपिक शशि कांत श्रीवास्तवा का रिस्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में साफ दिख रहा है कि 500 के नोटो की गड्डियां रिस्वत लेकर अपने जेब मे रख देखा जा सकता है। मामला यही नही खत्म होता है। उस वीडियो में सीएमओ के नाम से लेकर बाबू का पैसा लेने देना का पूरा हिसाब को सुना व देखा जा सकता है। आइए हम आपको पहले दिखाते से सीएमओ कार्यलय में आफिस में खुलेआम रिस्वत लिया जा रहा आप को देखिए और समझिए पूरा खेल……..

रिश्वत लेते कनिष्ठ लिपिक शशिकांत श्रीवास्तव का वीडियो

जिले में सीएमओ कार्यलय में खुलेआम रिस्वत का खेल चल रहा है। हम ऐसे ही स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों व अधिकारी भष्ट्राचार की पोल खोलेंगे। स्वास्थ्य विभाग जनता की सबसे जरूरी सेवाओं में शामिल है। इस विभाग में रिस्वतखोरी का खेल चल रहा है। इसको हम वीडियो के ज़रिए हम आपको दिखाएंगे की कैसे होता है स्वास्थ्य विभाग में सरकारी धन का बंदर बाँट होता है। विभाग ने सप्लाई का खेल में रिस्वतखोरी का खेला जा रहा और सरकारी धन का बंदर बाट हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो स्वास्थ्य विभाग की हकीकत सामने लाने के लिए काफी है वीडियो में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि सीएमओ ऑफिस में तैनात शशि श्रीवास्तव नाम का एक बाबू है जो सीएमओ व कार्यालय में भष्ट्राचार के कारनामो का हिसाब रखता है और ठेकेदारों से कमीशन वसूलने के कार्य करता है जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कार्यालय मेंं कनिष्ठ लिपिक वीडियो में ठेकेदार से पूर्व में किये गए कार्य को लेकर लेन देन की बात रहा है और नोटों की गड्डी लेते हुए भी साफ नजर आ रहा है। ठेकेदार साफ शब्दों में कह रहा है कि आप बात समझिए आपका विभागीय मामला है। आप आधा आधा बांट लीजियेगा हमे बीच मे मत लाइये वहीं ठेकेदार यह भी कह रहा है कि 50 हज़ार मैने पहले दिया था वो वापस न करे 50 हज़ार हम सीएमओ साहब को दे चुके हैं। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि कमीशन खोरी को लेकर सीएमओ ऑफिस में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है। यही नहीं कमीशन को लेकर बाबू द्वारा पर्ची पर पूरा हिसाब किताब लिख कर रखा गया है। ये कनिष्ठ लिपिक ठेकेदार का काम बड़ी ही ईमानदारी से करने को कह रहा है। वो इस लेनदेन में पारदर्शिता रखने को कह रहा है कि काम उन्होंने कराया है तो उनके सामने ये ना हो कि चुपके से सब रख लिए। आइए दिखते है सीएमओ कार्यालय मेंं रिश्वतखोरी का किस तरीके सेे चलता खेल।

वही जब इस बारे में सीएमओ डॉक्टर मधु गैरोला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल मामला संज्ञान में आया है इस मामले में जांच करा कर आरोपी बाबू के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं जब सीएमओ के नाम पर भी रिश्वत देने की बात कहा गया है तो उन्होंने बताया कि मैंने तो रिश्वत लिया नहीं है और इसमें हम क्या कह सकते हैं फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट- अतुल यादव ( Gonda )

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + 8 =