संभल : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सरकारी पिस्टल बरामद

government pistol
Sambhal

संभल :। जिले के नखासा थाना इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश से सीएए बवाल के दौरान स्पेक्टर से लूटी गयी सरकारी पिस्टल बरामद की है ।

दरअसल बीते गुरुवार सुबह को दिन निकलते ही संभल जोया मार्ग पर बाईपास रोड पर पुलिस गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तभी शक होने के बाद पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया।

एक पुलिसकर्मी भी घायल 

पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई तो इस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और घायल होकर मौके पर ही गिर गया। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। पुलिस ने आनन-फानन में बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार करके पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

एडिशनल एसपी आलोक जयसवाल और सीओ आधा दर्जन थानों के पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से सरकारी 9 एमएम पिस्टल बरामद की है जो कि 20 दिसंबर को संभल में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हुए उपद्रव के दौरान स्पेक्टर सतीश आर्य से नखासा इलाके में ही लूटी गई थी। जिसको आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश से बरामद किया है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि आज जब संभल पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई तो बदमाश ने सरकारी पिस्टल से ही पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसके बाद घेराबंदी कर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल घायल बदमाश और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडिशनल एसपी का बयान 

घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी आलोक कुमार जायसवाल का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश नसीम को गिरफ्तार किया गया है,जो कि नखासा इलाके का रहने वाला है। इसके पास से एक सरकारी पिस्टल बरामद हुई है जो कि संभल में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हुए उपद्रव के दौरान इस्पेक्टर से छीनी गई थी। उसको बरामद किया गया है।

इसी के साथ बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस दौरान बदमाश को गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है जिस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट:-सतीश सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 3 =