जिलाधिकारी ने श्रंगीरामपुर घाट पर सफाई कराने का दिया निर्देश

google

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने श्रंगीरामपुर घाट का निरीक्षण किया और पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को मेले तथा घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मेले में और घाट पर पॉलिथीन एवं प्लास्टिक नजर नही आनी चाहिए और सफाई के दौरान पॉलिथीन को घाट पर न जलाया जाए। कमालगंज के खंड विकास अधिकारी द्वारा पॉलिथीन एवं प्लास्टिक को इकठ्ठा करवाकर एक स्थान पर जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तथा राज अधिकारी से जल्द से जल्द घाट की सफाई कराने के लिए कहा है।

डीएम ने छठ पूजा शुरू होने से पहले दिए घाटों की साफ-सफाई निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि साफ़ सफाई के लिए 35 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्नान घाट तथा श्मसान घाट की जगहों को अलग अलग बनवाने के लिये कहा जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान सदर के उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कमालगंज के खंड विकास अधिकारी मौजूद थे।

About Author