पाक पार्लियामेंट में गुंजे पीएम मोदी के नाम के नारे, भड़के विदेश मंत्री कुरैशी

modi modi slogan in pakistan
image source - google

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक देश में दूसरे देश के प्रधानमंत्री के नाम के नारे संसद में लगे हो और यह घटना कहीं और नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुई है।

दरअसल पाकिस्तान की पार्लियामेंट में फ्रांस के सामान को बहष्कार करने को लेकर चर्चा हो रही थी। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बोल रहे थे। तभी अचानक विपक्ष के MPs ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाने लगे जिस पर पाक विदेश मंत्री भड़क गए।

नरेंद्र मोदी की रूह इसमें समा गई है

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थानों को विवादित कौन बना रहा है? हिंदुस्तान की बोली कौन बोल रहा है? पाकिस्तान के हित को नुकसान कौन पहुंचा रहा है?

जनाब स्पीकर बलूचिस्तान में खड़े होकर इनके (विपक्ष) प्लेटफार्म से बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगे.. शर्म आनी चाहिए। तुम पाकिस्तान की बात करते हो.. नरेंद्र मोदी की रूह इसमें समा गई है.. जो आज हिंदुस्तान का बयान आया है आज इनकी घुट्टी में शामिल हो गया है। पाकिस्तान के विरोध में बयान को हवा देकर किस को खुश कर रहे हैं, किस के एजेंडे पर यह काम कर रहे हैं?

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − three =