विधानसभा शीतकालीन सत्र, आज भी हंगामे के आसार

google

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का 18 दिसंबर मंगलवार को दूसरा दिन है और आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरु की जायेगी। पहले दिन विपक्षी दलों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया था जिसके बाद आज भी सदन के अंदर हंगामा होने के आसार नज़र आ रहे हैं। बीते दिन विपक्षी दल के लोगों ने नागरिक संसोधन बिल का जमकर विरोध किया था और पुलिस द्वारा छात्रों पर हुई बर्बरता के खिलाफ भी विधानसभा सदन के अंदर विरोध किया गया था।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सरकार ने प्रदेश को दी जमकर सौगातें

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा के अंदर हुए हंगामे के बाद विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफ़ी मांगी है। इसके अलावा अन्य विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी गलती मान लिया है। साथ ही सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी को भरोसा दिलाया है कि अब सदन में कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी और सदन शांति से चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अंदर हुए हंगामे की जांच सुरेश खन्ना को सौंपी है।

About Author