Financial Action Task Force से पाक को कोई राहत नहीं मिली है। FATF ने पाक को ग्रे लिस्ट में रखने का ही फैसला किया है। बता दें 17 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक FATF की बैठक होगी। ANI की रिपोर्ट के नुसार एक बार फिर तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। मालूम हो इससे पहले भी जब पाक ब्लैक लिस्ट होने वाला था तो चीन,तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान का समर्थन करके बचा लिया था और इस बार भी चीन की अध्यक्ष्ता में हो रही FATF की बैठक में इन दोनों देशों ने पाक का समर्थन करके ब्लैक लिस्ट होने से बचा लिया है।
Pakistan issue will be taken up today in International Co-operation Review Group (ICRG), a part of FATF (Financial Action Task Force).
— ANI (@ANI) February 18, 2020
आखिर हो ही गई Neha Kakar और Aditya Narayan की शादी ,देखे विडिओ
FATF जो मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग करने वाले देशों पर सख्त एक्शन लेता है उसने पाक को कई बार चेतावनी दी है पर पाक ने आतंकियों को पलना पोसना नहीं छोड़ा और लगातार उनकी सहायता करता रहा। ये बात FATF के सभी सदस्य देश अच्छी तरह से जानते है पर वो FATF के नियमों से बंधे हुए है। पाक उसी का फायदा उठाकर दो बार बच चूका है। FATF की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए 3 देशों का समर्थन पाक के पास होना जरुरी था और पाक ने 3 देशों का समर्थन प्राप्त कर बच गया पर कब तक ये देश पाकिस्तान को बचा पाएंगे। क्योंकि पाक आतंकियों पर रोक लगाना नहीं चाहता और भारत के पास सारे सबूत है, जो पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कराने के लिए काफी है।