बदायूं : आधार कार्ड बनवाने के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली तभी तहसीलदार ने किया ऐसा….

Badaun

बदायूं :। उत्तर प्रदेश मे जनपद Badaun के बिसौली बीआरसी केन्द्र पर आधार कार्ड बनवाने और शुद्धिकरण करने के नाम पर बड़े पैमाने पर लंबे समय से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर नयाब तहसीलदार ने छापेमारी कर करीब 10 हजार की नगद धनराशि पकड़ी है।

प्लान के साथ हुई छापेमारी

आज करीब 11 बजे के आसपास आधार कार्ड बनवाने पहुंचे छात्र व लोगों के साथ नायब तहसीलदार अरूण कुमार भी लाइन में खड़े हो गए। और पूरी पड़ताल के बाद प्लान के साथ छापेमारी की अवैध उगाही की शिकायत सही पायी गयी।मौजूद छात्र व लोगों ने बताया कि उक्त तीन कर्मचारी आशीष गुप्ता व दो अन्य उसके साथी 200 से तीन सौ,चार-चार सौ रूपये अवैध वसूली कर रहे थे। तहसीलदार की छापेमारी के दौरान आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों ने उक्त अवैध वसूली की पुष्टि की।

नायब तहसीलदार अरूण कुमार बिसौली ने बताया कि मैं ख़ुद लाइन में करीब दो घंटे तक खड़ा रहा अवैध वसूली होते खुद देखने के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई करीब 10 हजार की धनराशि मिली है। आगे विधिवत् कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:-नियाज़ी खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − one =