विश्व बैंक के नए सीईओ अजय बंगा कौन है ?

Source: Google

01/03/2023

वर्ल्ड बैंक को बहुत ही शीघ्र नया सीईओ मिलने वाला है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से इस पद के दावेदार के नाम की घोषणा कर दी गयी है.

जो बाइडेन ने इस सर्वोच्च पद को सँभालने के लिए एक भारतीय पर भरोसा जताया है, जिनका नाम अजय बंगा (Ajay Banga) है.

अजय बंगा इससे पहले मास्टर कार्ड के सीईओ रहे है, उन्होंने 12 वर्ष तक अपनी सेवाएं वहाँ दी और वर्ष 2021 में यह पद छोड़ा.

अजय बंगा भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हे इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. इनके पास बिजनेस का 30 साल का लम्बा अनुभव है.

अजय बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था, इन्होने साल 1975 में सेंट एडवर्ड में पढ़ाई की. इनके पिता भारतीय सेना में बड़े अधिकारी थे.

इन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. भारत में पिज्जा हट और केएफसी लाने में भी अजय बंगा का बड़ा हाथ रहा है.

Ajay Banga को वर्ष 2016 में पदम् श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाने के बाद World Bank के नए अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

अजय बंगा को यदि यह जिम्मेदारी मिली तो पूरे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात होगी. इससे भारत का दबदबा फिर विश्व में बढ़ेगा.