Image Source - Google
भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Image Source - Google
नीता अंबानी दुनिया के सबसे महंगे फोन की मालकिन हैं और सबसे महंगी चाय पीती हैं।
Image Source - Google
लेकिन क्या वह दुनिया का सबसे महंगा पानी भी पीती है? यह आज हम जानेंगे।
Image Source - Google
कुछ समय पहले नीता अंबानी की पानी पीते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
Image Source - Google
इस तस्वीर में वह "Acqua di Cristello Tributo a Modigliani" ब्रांड का पानी पीती नजर आ रही हैं।
Image Source - Google
आपको बता दें कि यह ब्रांड फ्रांस का है, नीता अंबानी के हाथ में जो बोतल दिख रही है उसकी कीमत 44 लाख है।
Image Source - Google
यह बोतल शुद्ध सोने की है और इसमें 750 मिली पानी है, जिसमें 5 ग्राम सोने की राख मिलाई जाती है।
Image Source - Google
यही कारण है कि Acqua di Cristallo Tributo e Modigliani का पानी इतना महंगा है।
Image Source - Google
लेकिन सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की वायरल हो रही तस्वीर फेक है. दरअसल वह तस्वीर एडिट की हुई है।